Azamgarh news:एक वर्ष से चले आ रहे प्रेम प्रसंग में आज दोनों प्रेमी बंधे शादी के बंधन में
Today, the two lovers tied the knot in a love affair that has been going on for a year In marriage

मार्टिनगंज/आजमगढ़:
रिपोर्ट शिवम सिंह
दीदारगंज थाना परिसर में घंटों पंचायत के बाद शादी के बंधन में बंधे दो प्रेमी ।बताते चलें कि दो दिवस पूर्व दीदारगंज के ग्राम रसावां निवासी युवती साधना यादव ने दीदारगंज थाने में प्राथना पत्र देते हुए कहा कि निजामाबाद थाना क्षेत्र के बाकियां लच्छीरामपुर निवासी अरुण यादव पुत्र सूबेदार यादव ने मुझे शादी का झांसा देकर मेरे साथ एक वर्ष से शारीरिक संबंध बना रहा जब मैं शादी करने की बात कही तो मुझे एवं मेरे परिवार को गाली फक्कड़ एवं जान से मारने की धमकी दे रहा । वहीं दीदारगंज थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह ने प्रकरण महिला संबंधित होने के कारण तत्परता दिखाते हुए दोनों पक्षों को थाने में बुलवाकर वाद का निस्तारण कराने पर जोर दिया। जहां मौके पर उपस्थित दोनों पक्षों से आए दर्जनों संभ्रांत गणों ने घंटों पंचायत किया और दोनों प्रेमी युवक युवती एवं उनके परिजन शादी के लिए राजी हुए। जिसके बाद थाने से लिखा पढ़ी कर दोनों पक्षों को अपने हिंदू रीति अनुसार शादी करने का इजाजत दिया गया । उसके बाद दोनों के परिजनों ने प्रयागराज आर्य वैदिक सभा पहुंच कर शादी किया और न्यायालय में शादी का रजिस्ट्रेशन कराया।



