Azamgarh news:बेसो नदी में तीन बच्चों के शव मिलने से इलाके में हड़कंप
After the bodies of three children were found in Beso River, there was a commotion in the area

आजमगढ़ 28 सितंबर :मार्टिनगंज क्षेत्र में रविवार को तीन बच्चों का शव बेसो नदी में बच्चों के शव मिलने के बाद सीमा विवाद में दीदारगंज थाने की पुलिस उलझी रही।दीदारगंज थाना क्षेत्र के भादो गांव के निकट वेसो नदी में आज अपराह्न लगभग 4:00 बजे कुछ बच्चे नहाने के लिए नदी के पुल से कूदे। इस दौरान उन्हें एक कपड़े की गठरी दिखाई दी, जिसमें एक बच्चे का शव था। बच्चों ने इस बारे में ग्राम प्रधान बृजेश पाठक को सूचित किया। ग्राम प्रधान की सूचना पर दीदारगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी इकट्ठा करने लगी।



