Azamgarh news :जहानागंज पुलिस व स्वाट टीम ने बजहा पुल के पास से 235 बोतल 176 लीटर अवैध शराब के साथ तीन अंतर्राजिय शराब माफियाओं को किया गिरफ्तार
जहानागंज पुलिस व स्वाट टीम ने बजहा पुल के पास से 235 बोतल 176 लीटर अवैध शराब के साथ तीन अंतर्राजिय शराब माफियाओं को किया गिरफ्तार
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
थाना प्रभारी जहानागंज अतुल कुमार मिश्र, मय हमराह व उ0नि0 मो0 सहबान प्रभारी स्वॉट टीम,मय हमराह की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक-28.09.2025 को देखभाल क्षेत्र, तलाश वांछित वारण्टी अभियुक्त व संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों की चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर
1. किशन कुमार पुत्र भोगेंद्र राम निवासी भासेपुर थाना बाजपट्टी जिला सीतामढ़ी बिहार उम्र 22 वर्ष 2. वरुण कुमार साहनी पुत्र राम शोभित साहनी निवासी बक्सामा थाना गोरौल जिला वैशाली उम्र 35 वर्ष
3. विभा देवी पत्नी स्वर्गीय उपेंद्र साहनी निवासनी केरमा थाना कोहली जिला मुजफ्फरपुर बिहार उम्र 40 वर्ष को कुल 235 बोतल भिन्न-भिन्न ब्रांडों के 176 लीटर, 250ML अवैध शराब, एक अदद एंबुलेंस वाहन व उसमे रखी चार अदद नम्बर प्लेट व एक अदद फास्टेड बॉक्स के साथ थाना क्षेत्रान्तर्गत बजहा पुल के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हमलोग एम्बुलेस गाड़ी में हरियाणा से माल लेते हैं जिसे बिहार में ले जाकर सप्लाई करते है। हम लोगों के पास चार फर्जी नम्बर प्लेट है जिसको हमलोग स्थान के अनुसार अपनी गाड़ी में लगाकर प्रयोग करते रहते है। उक्त बरामदगी/गिरफ्तारी के आधार पर थाना जहानागंज पर मु0अ0सं0-298/2025 अंतर्गत धारा 318(4)/338/336(3)/340(2)/341(2) बीएनएस व धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।