ऑपरेशन सड़क सुरक्षा में गंभीरपुर पुलिस की सख्ती,शराबियों पर कसी नकेल

आजमगढ़:कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और आमजन को सुरक्षित माहौल देने के उद्देश्य से गंभीरपुर पुलिस ने “ऑपरेशन सड़क सुरक्षा” के तहत बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। बिंद्रा बाजार रोड पर शराब के नशे में हंगामा कर रहे 35 लोगों को पुलिस ने मौके पर गिरफ्तार कर लिया।गंभीरपुर पुलिस की इस तत्परता से क्षेत्र में दहशत फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर नकेल कसी गई है। पुलिस ने सभी उपद्रवियों को विभिन्न धाराओं में चालान कर थाने से जमानत पर रिहा किया।



