Azamgarh news:सेंट जेवियर्स स्कूल में मनाया गया नवरात्र व विजयदशमी का पर्व
Navratri and Vijayadashami festival celebrated at St. Xavier's School
लालगंज/आजमगढ़:नगर पंचायत कटघर लालगंज स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल में सोमवार को नवरात्र व विजयदशमी समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में नन्हे मुन्हे बच्चे राम,लक्ष्मण,सीता, दुर्गा, काली,सरस्वती,कृष्ण- राधा ,गोपी गोपिया हनुमान आदि की वेशभूषा में उपस्थित हुए।डांडिया और गरबा की धुन पर बच्चे खूब नाच -गाकर संगीत का आनंद उठाय।राम लक्ष्मण सीता की वेशभूषा में राम दरबार सजाया गया तथा सभी बच्चों का टीका लगाकर और आरती उतारकर स्वागत किया गया ।सेंट जेवियर्स परिसर का पूरा वातावरण श्रद्धा और भक्ति से भर गया।दर्शक इस दृश्य को देखकर भाव विभोर हो गए।प्रबंधक सुशांत चंद्रा ने अपने-अभी भाषण में कहा की भगवान राम का जीवन हमें मर्यादा पुरुषोत्तम बनने की प्रेरणा देता है और शक्ति की पूजा हमारे देश में नारियों के सम्मान और उनके आदर करने की प्रेरणा देता है। हम सभी बच्चों से यह आशा करते हैं कि वह इन देवी चरित्र को अपने जीवन में उतारें।इस आयोजन में प्रबंधक सुशांत चंन्द्रा, प्रधानाचार्य श्रीमती वीणा सिंह,समन्वयक अखिलेश पाठक,श्रीमती सपना शर्मा व श्रीमती प्रतिमा घोले आदि उपस्थित रहे।