Azamgarh news:बिद्युत कैम्प मे होगा समस्याओ का निदान

लालगंज/आजमगढ़: गोसाइगंज बाजार मे मंगलवार को विद्युत कैंप का आयोजन किया गया हैं । उक्त आशय की जानकारी अवर अभियंता पंकज मौर्या ने देते हुए बताया की इस कैम्प मे बिल संसोधन, लोड वृद्धि, जले मीटर बदलने बिल जमा कराने जिससे विभिन्न कार्य त्वरित निस्तारित किये जायेगे ।जे ई पंकज मौर्या ने उपभोक्ताओ से अपील करते हुए आग्रह किया कि अपना बिल समय से जमा करने हेतु कैंप मे अवश्य जाये जिससे विद्युत विच्छेदन, आर, सी, जैसी कार्यवाही से बचा जा सके।



