Azamgarh news:कक्षा-12 से ऊपर के छात्र तुरंत करें ऑनलाइन आवेदन की तैयारी
Students above Class-12 should prepare online application immediately

आजमगढ़ 29 सितम्बर(आर एन एस) जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी ने बताया है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित दशमोत्तर (कक्षा-12 से ऊपर) छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 के छात्र जो छात्रवृत्ति से वंचित है। ऐसे छात्रों के लिए संस्था स्तर से मास्टर डाटा लॉक करने से लेकर छात्रों के छात्रवृत्ति आनलाइन आवेदन हेतु पोर्टल 05 अक्टूबर 2025 से खुलने की सम्भावना है। उन्होने जनपद के समस्त दशमोत्तर (कक्षा-12 से ऊपर) के छात्रों एवं शिक्षण संस्थाओं के प्राचार्य/नोडल से अपील किया है कि छात्रों को अपने स्तर से अवगत कराने का कष्ट करें कि जिन छात्रों के आवेदन नहीं हुए है अथवा रिजल्ट नहीं आये थे या संस्था द्वारा छात्रवृत्ति मास्टर डाटा लॉक नहीं हुए थे वे छात्र/संस्था पोर्टल खुलते ही तत्काल आवश्यक कार्यवाही करें।



