Azamgarh news :मुखबिर की सूचना पर अवैध शस्त्र के साथ एक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मुखबिर की सूचना पर अवैध शस्त्र के साथ एक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
उ0नि0 अतुल कुमार मिश्रा मय हमराह पुलिस टीम द्वारा बिनावर देखभाल क्षेत्र, तलाश वांछित अभियुक्त/वारंटी एवं वाहन चेकिंग के दौरान खरिहानी चौराहे पर मौजूद थे। इसी दौरान मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति ग्राम बेलहाडीह की तरफ से पैदल चलते हुए खरिहानी चौराहे की ओर आ रहा है, जिसके पास अवैध रिवाल्वर एवं कारतूस है।
सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम द्वारा कम्हरिया हाईड्रिल के पास संदिग्ध व्यक्ति को समय करीब 02:30 बजे रात्रि गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए व्यक्ति ने पूछताछ में अपना नाम ज्ञानदीप यादव उर्फ विक्कू पुत्र जोगिन्द्र यादव उर्फ जोगी निवासी खरिहानी थाना तरवां जनपद आजमगढ़, उम्र लगभग 24 वर्ष बताया।अभियुक्त के विरुद्ध थाना तरवां पर मु0अ0सं0 – 255/2025, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बयानः- पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा टीम के इस सराहनीय कार्य के लिए प्रशंसा की गई एवं इसी प्रकार कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।