Azamgarh news :सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर ट्यूटर आईडी @Bahujansenaa से एक ट्यूट के माध्यम से शिकायत प्राप्त हुई कि अमन राजभर (निवासी – ग्राम सैफपुर उर्फ बाजनपुर, थाना मेहनाजपुर, जनपद आजमगढ़) द्वारा बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के विरुद्ध एक AI-संपादित अभद्र एवं अपमानजनक वीडियो Instagram आईडी rajbhar-brand7535 के माध्यम से अपलोड किया गया है। वीडियो में भगवान राम द्वारा बाबा साहब अंबेडकर पर हथौड़े से प्रहार करते हुए दिखाया गया है, जो कि न केवल अत्यंत आपत्तिजनक है, बल्कि इससे बहुजन समाज की आस्था को गहरा आघात पहुँचा है। इस वीडियो के प्रसारण से समाज में व्यापक रोष व्याप्त हो गया।
प्राप्त शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थानाध्यक्ष मनीष पाल द्वारा मामले की जाँच की गई, और उपरोक्त तथ्यों की पुष्टि के आधार पर मु.अ.सं. 102/25, धारा 302 बीएनएस व 67 आईटी एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के दिशा-निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक नगर तथा क्षेत्राधिकारी लालगंज के पर्यवेक्षण में विवेचक उ0नि0 ओमप्रकाश कन्नौजिया द्वारा दिनांक 29.09.2025 को नामजद अभियुक्त अमन राजभर को उसके परिजनों व एक स्थानीय व्यक्ति मनीष राजभर के साथ थाना परिसर में उपस्थित पाकर दोपहर 13:00 बजे थाना परिसर में ही विधिसम्मत तरीके से हिरासत में लिया गया। गिरफ्तारी के पश्चात आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस की चेतावनीः- सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक, भ्रामक एवं साम्प्रदायिक भावना को ठेस पहुँचाने वाली किसी भी प्रकार की पोस्ट/वीडियो अपलोड करना दंडनीय अपराध है। आमजन से अपील है कि इस प्रकार की गतिविधियों से दूर रहें तथा कोई भी संदिग्ध गतिविधि होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें।