Mau Newsलेखपालसंघअध्यक्ष अरविंदपांडेय के नेतृत्व में लेखपालो ने एसडीएम को ज्ञापनसौंपा कर एग्रीस्टेंक सर्वे न करने की बात कही।

घोसी। मऊ। तहसील में चल रहे एग्री स्टैंक सर्वे को लेकर लेखपालो ने विरोध जताते हुए संघ के अध्यक्ष अरविंदपांडेय के नेतृत्व में एसडीएम सत्यप्रकाश को ज्ञापन सौंप कर सर्वे न करने की बात कही। एसडीएम को सौंपे ज्ञापन मे लेखपानो ने मांग किया कि हम लोगों को एग्री स्टैंक सर्वे की आईडी से दूर रखा जाय। लेखपालों ने सर्व सम्मत से निर्णय लिया है कि एग्री स्टैंक योजना सर्वे से हम सब नहीं करेगे। अध्यक्ष अरविंद पांडेय ने कहा कि लेखपाल अल्प वेतन भोगी कर्मचारी है तथा उसके उपर अन्य बहुत से अन्य विभागीय कार्य रहता है। कहा कि लेखपाल पूर्व मे भी सर्वे में लगे कर्मियों/ सुपरवाईजरो की मनेटरिंग का कार्य करते थे अब भी करे गे। लेकिन सर्वे कार्य नहीं करेगे। लेखपालो की संख्या तहसील में आवश्यकता की तुलना में कम है। मांग किया कि हम लोग सर्वे कार्य नहीं करेगे। इस लिए हम लेखपालो की आईडी न बनाई जाय। इस अवसर पर मंत्री सौरभ राय, मृगेंद्र सिंह, दिनेश चौहान,आशीषयादव, आदि लेखपाल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button