Mau Newsसेवा स्वच्छतापखवाड़े के तहत घोसी नगर के कई वार्डों मे चला सफाई अभियान।
घोसी। मऊ।सेवा स्वच्छता पखवाड़े के तहत त्योहारो मे जगह जगह रखे कुड़े के साथ नालियो, घास आदि की सफाई अभियान चला कर सफाई किया गया। साथ ही पटरियों पर उगी घास आदि को भी साफ किया गया। साथ ही ई ओ अनिल कुमार एवं सफाई नायक ने सभी से कुड़े को उचित स्थान पर रखने एवं नालियों मे न फेकने की अपील किया गया।
अधिशासी अधिकारी अनिलकुमार के निर्देश पर सफाई नायक विमलेश कुमार के नेतृत्व में आधा दर्जन से अधिक सफाई कर्मचारियों ने वार्ड 15 वार्ड 18 एवं 7 मे सड़क किनारे एवं गलियों मे सफाई अभियान चला कर गंदगी को साफ करने के साथ सड़क के किनारे उगी घास आदि को भी साफ किया गया।जामा मस्जिद के आस पास, कारीमुद्दीनपुर पोखरी के आगे पीछे भी सफाई हुई। वही कई स्थानों पर स्वम ई ओ अनिलकुमार मौजूद रह कर बड़ी मात्रा में इक्कठ्ठे कुड़े को जेसीबी लगा कर उसको वाहन से दूर भेजवाया। इओ अनिल कुमार ने नगर वासियों से अपील किया कि घरों के कुड़े आदि को उचित स्थान पर रखे। इधर उधर न फेके।त्योहारो को देखते हुए साफ सफाई रखे। विमारियो के फैलने का डर नहीं रहेगा। नालियों मे कुड़े को न डाले। सफाई अभियान में सफ़ाई नायक विमलेश, रमाकांत चौहान, सफाई कर्मचारि चंदेश्वर, मो हसन,वशिर अहमद, जमशेद, अख्तर, फिरोज अंसार, मिराज अली, अमरजीत, नजरे आलम, अहमद, नौसाद, अकबर, बदरे आलम, बदुरुद्दीन, मुन्नौवर, महताब आदि सफाईकर्मी लगे रहे।



