Azamgarh news:एसपी डॉ.अनिल कुमार का सख्त निर्देश-बिना अनुमति हूटर-बत्ती लगाने वालों पर कानूनी शिकंजा
उच्च न्यायालय के आदेशों का उल्लंघन करने वालों पर आजमगढ़ पुलिस का विशेष अभियान

आजमगढ़: जनपद में बिना अनुमति के वाहनों पर हूटर, नीली/लाल बत्ती लगाने वालों तथा उच्च न्यायालय के आदेशों का उल्लंघन करते हुए गाड़ियों पर जाति सूचक शब्द लिखकर चलने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने स्पष्ट किया कि पुलिस प्रशासन इस संबंध में विशेष अभियान चलाएगा। किसी भी वाहन पर अनुचित रूप से हूटर, फ्लैशर या जातिगत शब्द पाए जाने पर वाहन स्वामी के विरुद्ध तत्काल प्रभाव से कड़ी कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।उन्होंने कहा कि यह अभियान कानून व्यवस्था को मजबूत करने और समाज में समानता एवं सुरक्षा की भावना बनाए रखने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। आमजन से भी अपील की गई है कि ऐसे मामलों की सूचना तुरंत पुलिस को दें, जिससे दोषियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जा सके।



