Azamgarh news:मिशन शक्ति अभियान फेज-5 के अंतर्गत छात्राओं को किया गया जागरूक,रात में डोन कैमरा उड़ने खबर पर भी चर्चा करते हुए कहा कि अफवाहों से सावधान रहें, थानाध्यक्ष

Under Mission Shakti Abhiyaan Phase-5, the girl students were made aware, while discussing the news of don cameras flying at night, they said to be careful of rumours, police chief said.

जहानागंज (आजमगढ़)। मिशन शक्ति अभियान फेज-5 के अंतर्गत सोमवार को श्री राम राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता थाना प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार मिश्रा ने की। इस दौरान उपनिरीक्षक विनय कुमार, महिला आरक्षी शिखा सिंह, कांस्टेबल मनोज यादव, कांस्टेबल कौशल शर्मा एवं कांस्टेबल पवन सिंह मौजूद रहे।अधिकारियों ने छात्राओं को सरकार द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण एवं सुरक्षा हेतु चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही छात्राओं को महिला सुरक्षा संबंधी हेल्पलाइन नंबरों—1090 (महिला पावर लाइन), 181 (महिला हेल्पलाइन), 1098 (बाल हेल्पलाइन), 1930 (साइबर क्राइम हेल्पलाइन), तथा 112 (आपातकालीन सेवा) के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया।इस मौके पर थाना प्रभारी अतुल कुमार मिश्रा ने छात्राओं को आत्मरक्षा, साइबर अपराध से बचाव एवं सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरूक रहने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर, सुरक्षित और जागरूक बनाना है। तथा थाना अध्यक्ष ने रात में उड़ रहे ड्रोन कैमरे की अफवाहों से सावधान रहें अगर ऐसी समस्या किसी को कहीं लगती है तो तुरंत फोन द्वारा हमको सूचना दें कार्यक्रम के अंत में छात्राओं ने पुलिस अधिकारियों का आभार व्यक्त किया और यह संकल्प लिया कि वे स्वयं के साथ-साथ समाज की अन्य महिलाओं को भी सरकारी योजनाओं एवं सुरक्षा उपायों के प्रति जागरूक करेंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button