Azamgarh news :चोरी करने व चोरी का विरोध करने पर मारपीट करने वाले दो गिरफ्तार
चोरी करने व चोरी का विरोध करने पर मारपीट करने वाले दो गिरफ्तार
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
बृजभूषण यादव द्वारा थाना सिधारी में लिखित तहरीर दी गयी, जिसमें आरोप लगाया गया कि उपरोक्त अभियुक्तों 1.इन्द्राज कुमार पुत्र रमेश राम, 2. सुनील कुमार पुत्र रमेश कुमार, 3. रामचन्द्र पुत्र बिरवल निवासीगण जाफरपुर थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ व 10- 12 व्यक्ति नाम पता अज्ञात ने उनके निर्माणाधीन मकान से प्लम्बर का सामान व लोहे की सरिया चोरी की, तथा विरोध करने पर वादी, उनकी पत्नी इन्द्रकला, पुत्र आदित्य व पुत्री अस्मिता के साथ मारपीट, गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी दी। पत्नी इन्द्रकला मारपीट से बेहोश हो गईं। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 445/25 धारा – 305/110/115(2)/352/351(3)/3(5) बीएनएस पंजीकृत किया गया। आज मंगलवार को उ0नि0 मो0 जावेद सिद्दीकी थाना सिधारी आजमगढ़ मय हमराह द्वारा हनुमान जी के मन्दिर के पास बहदग्राम मुण्डा से अभियुक्त 1. इन्द्राज कुमार उर्फ बाबू पुत्र रमेश सा0 जाफरपुर थाना सिधारी, आजमगढ़ उम्र करीब 25 वर्ष 2.सुनील पुत्र रमेश सा0 जाफरपुर थाना सिधारी, आजमगढ़ उम्र करीब 28 वर्ष को मुखबिर के सूचना पर समय 01.05 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया तथा बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) बी0एन0एस0 की बढ़ोत्तरी किया गया । अन्य अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।