Azamgarh news :नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने वाला गिरफ्तार
नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने वाला गिरफ्तार
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
देवगांव, थाना अंतर्गत वादिनी द्वारा थाना देवगांव पर तहरीर दी गई कि उसकी नाबालिग पुत्री स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी, किंतु बाद में पता चला कि उसे बहला-फुसलाकर एक व्यक्ति द्वारा भगा लिया गया है। काफी तलाश के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना देवगांव पर मु0अ0सं0 355/2025 धारा 137(2), 87 बी.एन.एस. का अभियोग पंजीकृत किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद आजमगढ़ द्वारा चलाए जा रहे अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक श्री मधुबन कुमार सिंह एवं क्षेत्राधिकारी लालगंज श्री भूपेष कुमार पाण्डेय के निर्देशन में, मिशन शक्ति 5.0 के तहत आज दिनांक 30.09.2025 को उ0नि0 लाल बहादुर प्रसाद मय हमराह को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि अभियुक्त लालगंज कस्बे में मौजूद है। तत्पश्चात त्वरित कार्यवाही करते हुए समय लगभग 08:30 बजे मुकदमा उपरोक्त में प्रकास में आये अभियुक्त नौशाद अली पुत्र मो० अनवर निवासी पूरे शिवचरन तिवारी का पुरवा, थाना उदयपुर, जनपद प्रतापगढ़ को लालगंज कस्बे से गिरफ्तार किया गया।