आजमगढ़ में दामाद ने ससुर का गला रेत कर किया मर्डर,खून के छीटे पड़ने पर खुली नाती की नींद, साथियों के साथ….
आज़मगढ़. बरदह थाना क्षेत्र के उदियावां गांव में एक दामाद ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपने ससुर की गला काटकर हत्या कर दी, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई,हत्या के बाद वह मौके से भाग गया, लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी,(Azamgarh. A son-in-law along with his companions cut off the throat of his father-in-law in Udiawan village of Bardah police station area, causing sensation in the area. After the murder, he fled the scene)
पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया,उदियावां गांव निवासी 55 वर्षीय उदयराज राजभर बीती रात अपने पोते के साथ सो रहे थे। रात लग-भग 11.30 बजे उनके दामाद महेंद्र राजभर भुइली से आये,उसने अपने चार साथियों के साथ मिलकर पहले उनका मुंह दबाया फिर गला घोंट दिया।(Police rushed to the spot and took possession of the body and sent it for post-mortem. Udayraj Rajbhar, 55, a resident of Udiawan village, was sleeping with his grandson last night. At around 11.30 pm, her son-in-law Mahendra Rajbhar came from Bhuili, he along with four of his companions first pressed her mouth then strangled her)
खून के छींटे बगल में सो रहे उसके पोते पर पड़े तो वह जाग गया और शोर मचाते हुए घर के अंदर भाग गया,उन्होंने कहा कि मौसा ने नाना की हत्या की है,इसके बाद हत्यारे भुइली गांव की ओर भाग गये. कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सुबह उदयराज के भाई धर्मराज ने अपने दामाद ग्राम कोहड़े निवासी महेंद्र के खिलाफ पवई थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई,अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस जांच कर रही है,(Blood splattered on his grandson who was sleeping next to him, he woke up and ran inside the house making a noise, he said that Mausa had killed Nana, after which the killers fled towards Bhuili village. Police from several police stations rushed to the scene and took possession of the body and sent it for post-mortem. In the morning, Udayraj’s brother Dharmaraj lodged a report against his son-in-law Mahendra, a resident of village Kohde, at Pawai police station. No arrests have been made so far. Police are investigating)