Azamgarh news:प्रेमी युगल की ग्रामीणों ने कराया विवाह

Villagers arranged the marriage of a loving couple

माहुल(आजमगढ़)।अहरौला थाना क्षेत्र के रूपाईपुर गांव के मंगलवार को ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए प्रेमी युगल की बुधवार को माहुल के राम जानकी मन्दिर में शादी करा दी।उसके बाद प्रेमी उसे अपने घर लेकर चला गया।पवई थाना क्षेत्र के मंझरिया निवासी सुशील राजभर अहरौला थाना क्षेत्र के मियापुर निवासिनी अपनी प्रेमिका काजल को लेकर बाइक से भाग रहा था और क्षेत्र के रूपाईपुर गांव के पास ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया साथ में सुशील का दोस्त संजय राजभर था। ग्रामीणों ने इन दोनों की धुनाई करने के बाद माहुल पुलिस को सौंप दिया था।पुलिस ने दोनों के अभिभावकों को बुला कर उन्हें सुपुर्द कर दिया था। बुधवार दोपहर में दोनों के स्वजन और गांव के संभ्रांत व्यक्तियों के सामने इन दोनों ने माहुल के राम जानकी मंदिर में सिंदूरदान के बाद वरमाला पहना कर शादी कर लिया।इस अवसर पर पूर्व प्रधान कोर्राघाटमपुर संतोष यादव, सतीश सिंह, विजय यादव शेर बहादुर यादव आशीष सिंह, इसरार अहमद, अर्जुन राजभर, दिलीप सिंह, विनोद राजभर, हरिकेश गुप्ता के साथ ही दोनो गांव के लोग उपस्थित रहे।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button