Azamgarh news:करंट की चपेट में आने से युवक चालक की मौत,परिजनों में मचा कोहराम

Young driver dies after being electrocuted, family members in a state of panic

रिपोर्ट:चन्द्रेश यादव

आजमगढ़ :थाना क्षेत्र के बहेलियापार गांव में बीती रात करंट की चपेट में आने से दीप एकेडमिक विद्यालय के वाहन चालक की दर्दनाक मौत हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार, बहेलियापार निवासी सूरज गिरी (26) पुत्र सुरेंद्र गिरी बुधवार रात लगभग 9:30 बजे अपने घर से मोटरसाइकिल से अपने खेत की ओर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में सिंचाई के लिए बिछाए गए खुले तार की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से झुलसकर वहीं गिर पड़ा। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी हालत गंभीर हो चुकी थी। परिजन उसे तत्काल निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद सौ शैय्या अस्पताल अतरौलिया ले जाया गया, वहां भी चिकित्सकों ने मृत्यु की पुष्टि कर दी।
मृतक सूरज गिरी दीप एकेडमिक विद्यालय में वाहन चालक के रूप में कार्यरत था। वह दो भाइयों रुदल व अर्जुन तथा बहनों सरिता व प्रियंका के अलावा माता लक्ष्मी और पिता सुरेंद्र गिरी (किसान) का सहारा था। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
स्थानीय लोगों के अनुसार, यह हादसा अरविंद वर्मा के बेटे द्वारा ट्रांसफार्मर से अवैध रूप से सिंचाई हेतु जमीन पर बिछाए गए तार के कारण हुआ। मृतक के पिता सुरेंद्र गिरी ने इस संबंध में पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि बीती रात लगभग 9:30 बजे मेरा लड़का सूरज गिरी उम्र लगभग 26 वर्ष घर से अपने खेत जा रहा था की गांव के ही हीरालाल वर्मा पुत्र अरविंद वर्मा व मोतीलाल वर्मा पुत्र अरविंद वर्मा मोटर का नंगा तार रास्ते में बिछाए थे जिसकी चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। मामले में जांच कर उन लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button