आजमगढ़ में मस्जिद पर सऊदी अरब का झंडा लगाए जाने पर मुकदमा दर्ज,आरोपी की तलाश जारी
Azamgarh:Case filed for hoisting Saudi Arabian flag on mosque, search on for accused
आजमगढ़। अतरौलिया थाना क्षेत्र के ग्राम कड़सरा स्थित नूरी मस्जिद पर सऊदी अरब का झंडा लगाए जाने का मामला सामने आया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर झंडे को उतरवाया और मामले में मस्जिद की देखरेख करने वाले नूर आलम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।थाना अतरौलिया पुलिस के अनुसार गुरुवार को मिली सूचना के आधार पर उपनिरीक्षक जफर अय्यूब हमराहियों के साथ नूरी मस्जिद पहुंचे, जहां मस्जिद के मिनार पर सऊदी अरब का झंडा लगा पाया गया। पूछताछ में यह स्पष्ट हुआ कि झंडा नूर आलम पुत्र राजिद अहमद निवासी ग्राम करसड़ा शिवदास का पुरा द्वारा लगाया गया था।पुलिस ने बताया कि यह कृत्य सामाजिक विद्वेष फैलाने, धार्मिक भावनाओं को आहत करने और समाज में वैमनस्य उत्पन्न करने के आशय से किया गया। इस प्रकरण में थाना अतरौलिया पर मु.अ.सं. 314/2025 धारा 197(1)(B), 299, 353(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम दबिश दे रही है और मामले की विवेचना जारी है।