Azamgarh accident:प्रतिमा विसर्जन के दौरान चार पहिया वाहन के टक्कर से दसवीं के छात्र की मौत
A Class 10 student died after being hit by a four-wheeler during idol immersion.
लालगंज/आजमगढ़:देवगांव कोतवाली क्षेत्र के कंजहित बाजार में बीते गुरुवार की रात लगभग पौने 8 बजे के करीब प्रतिमा विसर्जन के दौरान सड़क पार करते समय चार पहिया वाहन की टक्कर से दसवीं के छात्र की मौत हो गई।परिजनों ने उसे इलाज हेतु सौ सैया चिकित्सालय लालगंज ले गए जहां स्थिति गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया । लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई । जानकारी के अनुसार कंजहित गांव के चौहान पुरवा निवासी अनमोल उर्फ गोलू चौहान 16 वर्ष पुत्र महावीर गुरुवार की रात लगभग पौने 8 बजे और अन्य लड़कों के साथ प्रतिमा विसर्जन के लिए जा रहा था ।लेकिन प्रतिमा सड़क के दूसरी पटरी पर होने के नाते यह लोग उस पटरी पर जाने के लिए आजमगढ़ वाराणसी नेशनल हाईवे को पैदल पार करने लगे । अनमोल के साथ के तीन अन्य लोग सड़क पार करने में कामयाब हो गए । लेकिन अनमोल जैसे ही सड़क पार कर रहा था कि वाराणसी की तरफ से आजमगढ़ जा रही एक तेज रफ्तार की फॉर्च्यूनर चार पहिया ने उसे जोरदार टक्कर मार दिया । इस टक्कर में अनमोल चौहान डिवाइडर पर गिरकर बेहोश हो गया ।और उक्त फॉर्च्यूनर वाहन चालक मौका पाकर अपने वाहन के साथ फरार हो गया । आसपास के लोगों व परीजन उसे उपचार हेतु सौ सैया चिकित्सालय लालगंज ले गए ।जहां स्थिति गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया ।मृतक दो भाइयों में सबसे बड़ा था । उसके पास एक छोटा भाई 8 वर्ष और एक बहन 10 वर्ष की है । मृतक के पिता एक माह पूर्व परदेश से घर आए थे और हर्निया का ऑपरेशन कराकर इस समय घर पर ही थे । सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजना चाहा । लेकिन परिजनों के मना करने पर पंचनामा बनाकर शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया ।और शव का अंतिम संस्कार गाजीपुर जिले के औढियार में कर दिया गया ।