आजमगढ़ में गांधी और शास्त्री जयंती पर सीएमओ कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित
Program organized at CMO office in Azamgarh on Gandhi and Shastri Jayanti
आजमगढ़,2 अक्तूबर:राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर सीएमओ कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एन.आर. वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि गाँधी जी की विचारधारा पर चलकर ही भारत विश्वगुरु बनने की दिशा में आगे बढ़ सकता है। शास्त्री जी ने इन मूल्यों को जीवन में अपनाकर आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत का कार्य किया है।उन्होंने कहा कि गाँधी जी ने सत्य, अहिंसा, सादगी और स्वच्छता को अपने जीवन का आधार बनाया और आज भी ये आदर्श हमारे सामाजिक एवं शासकीय जीवन के लिए उतने ही प्रासंगिक हैं। शास्त्री जी का “जय जवान, जय किसान” का नारा भारत की शक्ति और आत्मनिर्भरता का प्रतीक है। डॉ. वर्मा ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से आह्वान किया कि वे व्यक्तिगत जीवन और सरकारी कार्यों में इन दोनों महापुरुषों के सिद्धांतों को आत्मसात करें।सुबह 9 बजे ध्वजारोहण, तिरंगे को सलामी एवं रामधुन के सामूहिक गान के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इसके पश्चात गांधी एवं शास्त्री जी की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए गए। अंबेडकर सभागार में आयोजित गोष्ठी में डॉ. अजीज, डॉ. अविनाश ओझा, डॉ. अलेन्द्र तथा चालक संघ के पदाधिकारी विजय पाण्डेय ने भी विचार व्यक्त किए।कार्यक्रम का संचालन प्रभारी प्रचार-प्रसार मनीष तिवारी ने किया और अंत में मिष्ठान वितरण के साथ समारोह सम्पन्न हुआ।