आजमगढ़ में एसपी का एक्शन मोड: लापरवाही पर उप निरीक्षक और आरक्षी पर गिरी गाज
फोटो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ, अनिल कुमार
आजमगढ़, 7 अक्टूबर:पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार की सख्ती लापरवाही पर दो पुलिसकर्मी निलंबित,जनपद आज़मगढ़ में पुलिस व्यवस्था को अनुशासित और जवाबदेह बनाए रखने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसपी) डॉ. अनिल कुमार ने एक बार फिर कड़ा रुख अपनाया है। डॉ. कुमार ने कर्तव्य में लापरवाही बरतने पर दो पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।जारी आदेश के अनुसार, थाना महाराजगंज में तैनात आरक्षी मुकेश कुमार को राज्यपाल के कार्यक्रम से बिना अनुमति अनुपस्थित रहने के गंभीर आरोप में निलंबित किया गया है। वहीं, थाना अहिरौला के उप निरीक्षक उदय शंकर तिवारी को उच्च न्यायालय इलाहाबाद में शपथ पत्र दाखिल करने में लापरवाही बरतने के कारण निलंबन की कार्रवाई की गई है।एसपी डॉ. अनिल कुमार ने स्पष्ट संदेश दिया है कि पुलिस विभाग में अनुशासन सर्वोपरि है, और किसी भी स्तर पर लापरवाही या आदेशों की अवहेलना बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उनके इस कदम की सराहना जनपदभर में की जा रही है।डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में जनपद आज़मगढ़ की पुलिस व्यवस्था में पारदर्शिता, जिम्मेदारी और तत्परता का स्तर लगातार बढ़ रहा है, जिससे आम जनता का विश्वास पुलिस प्रशासन के प्रति और अधिक मजबूत हुआ है।