आजमगढ़ पुलिस की सक्रियता से तीसरे दिन मोबिल ऑयल कारोबारी सकुशल बरामद, परिजनों ने जताया आभार

Due to the activeness of Azamgarh Police, Mobil Oil businessman was recovered safely on the third day, family members expressed gratitude.

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय

आजमगढ़ पुलिस ने अपनी तत्परता और सक्रियता का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करते हुए तीन दिन से लापता मोबिल ऑयल कारोबारी रवि अग्रवाल को कानपुर से सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया। कारोबारी की सुरक्षित वापसी से परिवार ने राहत की सांस ली और आजमगढ़ पुलिस के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।
मिली जानकारी के अनुसार, मोहल्ला सदावर्ती, थाना कोतवाली निवासी रवि अग्रवाल, पुत्र स्वर्गीय बसंत अग्रवाल, 5 अक्टूबर की सुबह लगभग 10 बजे दुकान खोलने के लिए घर से निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। काफी तलाश के बावजूद उनका कोई सुराग नहीं मिला।
परिजनों ने मामले की सूचना थाना कोतवाली पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में गठित पुलिस टीम ने लगातार संभावित स्थानों पर तलाश अभियान चलाया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, जांच के दौरान कारोबारी की पत्नी के फोन पर अचानक एक कॉल आया। कॉल पर खुद रवि अग्रवाल थे। पुलिस ने तकनीकी सर्विलांस की मदद से कॉल की लोकेशन ट्रेस की, जो कानपुर में मिली। पुलिस टीम तत्काल हरकत में आई और कानपुर में एक ऑटो चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो खुलासा हुआ कि कारोबारी ने उसी के मोबाइल से अपने घर पर बात की थी।
सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कानपुर से रवि अग्रवाल को सकुशल बरामद किया और आवश्यक औपचारिकताओं के बाद उन्हें फर्रुखाबाद में रहने वाले उनकी दीदी व जीजा को सुपुर्द कर दिया। परिजनों ने आजमगढ़ पुलिस की इस सक्रियता, संवेदनशीलता और त्वरित कार्रवाई के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि— “हमारी उम्मीदें जब टूट रही थीं, तब पुलिस ने उम्मीद की किरण दिखाते हुए हमारे प्रियजन को सुरक्षित लौटा दिया।”
आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक ने इस सफलता के लिए संबंधित पुलिस टीम की सराहना की और कहा कि—
> “कानून व्यवस्था के साथ-साथ हर नागरिक की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हर गुमशुदा व्यक्ति की खोज को हम संवेदनशीलता और प्रोफेशनलिज्म के साथ लेते हैं।”
व्यापारी की सुरक्षित बरामदगी से आजमगढ़ व्यापारिक समुदाय ने भी राहत की सांस ली और पुलिस की सक्रियता की सराहना की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button