Azamgarh news:पूर्व जिला महामंत्री स्व. राजेंद्र प्रसाद मिश्रा की 21वीं पुण्यतिथि पर भव्य रक्तदान शिविर, सैकड़ों लोगों ने किया रक्तदान
A grand blood donation camp was organized on the 21st death anniversary of former District General Secretary, the late Rajendra Prasad Mishra, and hundreds of people donated blood.
आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय
आजमगढ़।भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्य समिति सदस्य एवं पूर्व सदर विधानसभा प्रत्याशी अखिलेश मिश्रा उर्फ गुड्डू मिश्रा द्वारा अपने पिता स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद मिश्रा, पूर्व जिला महामंत्री भाजपा, की 21वीं पुण्यतिथि के अवसर पर एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।शहर में आयोजित इस कार्यक्रम में सुबह से ही श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा। हजारों की संख्या में पहुंचे कार्यकर्ताओं, समर्थकों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हुए रक्तदान कर दिवंगत नेता के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा एमएलसी धर्मेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण पाल, पूर्व जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह, हौसला प्रसाद उपाध्याय, सूर्य प्रताप लाल श्रीवास्तव, सूरज प्रकाश राय, अरविंद पाठक, विवेक चौबे एवं उमेश गौड़ सहित पार्टी के अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने स्व. राजेंद्र प्रसाद मिश्रा के संगठनात्मक योगदान और उनके संघर्षशील व्यक्तित्व को याद किया। उन्होंने कहा कि मिश्रा जी ने भाजपा को जिले में मजबूत आधार प्रदान करने में अहम भूमिका निभाई थी। उनका जीवन समर्पण और सेवा का प्रतीक रहा, जिसे आने वाली पीढ़ियाँ प्रेरणा के रूप में याद रखेंगी। इस अवसर पर अखिलेश मिश्रा ने कहा कि
“पिताजी ने हमेशा समाज और संगठन के लिए निस्वार्थ भाव से कार्य किया। उनके आदर्शों को आत्मसात करते हुए हम सेवा और समर्पण की परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं। रक्तदान शिविर के माध्यम से उनका संदेश — ‘मानवता ही सर्वोच्च धर्म है’ — जन-जन तक पहुँचाने का प्रयास है।
”रक्तदान शिविर में जिलेभर से आए युवा कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया और उपस्थित लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।