Azamgarh news:रामविलास पासवान जी की मनाई गई पांच वी पुण्यतिथि:शिवमोहन शिल्पकार
Ram Vilas Paswan ji's fifth death anniversary was observed: Shiv Mohan Shilpkar
आजमगढ़।राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी एवं पूर्वांचल जन मोर्चा व अखिल भारतीय ठठेरा कसेरा ताम्रकार महासभा ने संयुक्त रूप से देश के महानायक गरीबों वंचितों शोषितों के देश के दूसरे अंबेडकर दो बार पद्मभूषण से सम्मानित भारत के गौरवशाली कैबिनेट मंत्री रहे लोजपा के संस्थापक स्वर्गीय रामविलास पासवान जी का पांच वी पुण्यतिथि मोर्चा कार्यालय कलेक्ट्री कचहरी नगर पालिका रोड आजमगढ़ पर कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश संयोजक शिवमोहन शिल्पकार ने पासवान जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित करते हुए दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया एवं उनके विचारों कार्यों का वर्णन करते हुए देश के 52 साल समर्पित करने वाले एक ऐसे व्यक्तित्व के धनी थे जिनकी कमी समाज में हमेशा महसूस होता रहेगा शिल्पकार ने नेताजी के विचारों को आम जनमानस तक पहुंचाने का जो कार्य राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री भारत सरकार माननीय पशुपति कुमार पारस द्वारा जो जिम्मेदारी सौंपी गयी है उसे कर्तव्य निष्ठा के साथ पूरा करने का संकल्प अपने समर्थकों के साथ लिया है पासवान जी की नीतियां एवं जो सोच रही है ठीक उसी प्रकार से हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष पारस जी की है वह गरीबों वंचितों शोषितों के लिए सदा समर्पित रहते हैं पासवान जी का जन्म 5 जुलाई 1946 को बिहार प्रांत के खगड़िया जिला के अंतर्गत ग्राम शहरबन्नी में पिता जमुना माता सिया देवी के घर हुआ था भारतीय राजनीति में 1969 में पहली बार बिहार विधानसभा में पहुंचे 1977 में पहली बार विश्व विजेता के रूप में भारत के सांसद बनकर संसद में पहुंचे तब से लगातार देश की सेवा में लग रहे देश के पांच प्रधानमंत्री यों के साथ कैबिनेट मंत्री के रूप में इन्होंने काम करने का गौरव प्राप्त किया था हम लोगों के बीच से 08/अक्टूबर /2020 को इस दुनिया से अलविदा कह दिया उनकी कमी सदा हम लोगों को रहती है हम लोग उनके विचारों एवं नीतियों और नियमों पर चलकर भारत को संगठित और मजबूत करने का काम करेंने का संकल्प लेते हैं और तभी रामविलास पासवान साहब के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी! कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रभारी मोर्चा चंद्रमी गौतम एवं संचालन कमलेश पासवान ने किया !कार्यक्रम उपस्थित रहे लाल बिहारी गौतम, प्रवीण कुमार गौतम, पूर्व जिला अध्यक्ष दलित सेना बालचंद जैसवारा, राम सजीवन, श्याम सुंदर राजभर, त्रिभुवन गौतम, पप्पू यादव प्रधान, गणेश पासवान, दान बहादुर मौर्य, श्री राम मास्टर, सरिता राजभर, मुन्नी यादव, कविता सरोज, पूजा पासवान, कौशल्या भारती, सुप्रिया यादव,संगीता गौतम, समेत सैकड़ो लोगों उपस्थित रहे!