Azamgarh news :दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति भुगतान के लिए जारी हुआ समय सारणी
दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति भुगतान के लिए जारी हुआ समय सारणी
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री राजेश चौधरी ने बताया है कि मुख्य सचिव, उ०प्र० शासन द्वारा जारी समय-सारिणी के अनुसार वित्तीय वर्ष/शैक्षिक सत्र 2024-25 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत वंचित समस्त वर्गों के छात्रों के लिए पोर्टल खोला जाना है। छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूति भुगतान हेतु समय-सारिणी निर्गत की गयी है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि दिनांक 10 अक्टूबर से 14 अक्टूबर 2025 तक मास्टर डाटा में प्रदेश की पूर्व से सम्मिलित संस्थाओं द्वारा पाठ्यक्रम, पाठ्यक्रम का प्रकार, पाठ्यक्रमवार कुल सीटो की संख्या सक्षम स्तर से निर्धारित शुल्क, पाठ्यक्रमवार, एफिलियेटिग ऐजेंसी/ विश्वविद्यालय के नाम आदि सूचनाओं को अंकित/अद्यतन करके डिजिटल हस्ताक्षर से प्रमाणित किया जाना है। 18 अक्टूबर तक प्रदेश के अन्दर सम्बन्धित विश्वविद्यालय/ एफिलियेटिंग एजेन्सी के नोडल अधिकारी द्वारा शिक्षण संस्था, पाठ्यक्रम, पाठ्यक्रम का प्रकार सीटों की संख्या एवं फीस आदि को अंकित कर उसकी प्रमाणिकता को डिजिटल हस्ताक्षर से आनलाइन सत्यापित किया जाना है। 26 अक्टूबर 2025 तक प्रदेश के अन्दर जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा पाठ्यक्रम, पाठ्यक्रम का प्रकार, सीटो की संख्या, फीस आदि को अंकित कर उसकी प्रमाणिकता को डिजिटल हस्ताक्षर से आनलाइन सत्यापित करना है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया है कि 27 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 तक छात्रों द्वारा रजिस्ट्रेशन/आनलाइन आवेदन किया जाना है। 01 नवम्बर 2025 तक छात्र/छात्राओं द्वारा किये गये आनलाइन आवेदन फाइनल सब्मिशन एवं आनलाईन आवेदन पत्र की हार्डकापी छात्र/छात्राओं द्वारा वांछित संलग्नको सहित शिक्षण संस्था में जमा किया जाना है। 02 नवम्बर तक छात्र/छात्राओं द्वारा आनलाइन आवेदन पत्र प्राप्त करना, अपात्र छात्रों का आवेदन निरस्त करना तथा पात्र छात्रों का आवेदन आनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित किया जाना है। 03 नवम्बर से 06 नवम्बर तक सम्बन्धित विश्वविद्यालय एवं एफिलियेटिंग एजेंसी द्वारा संस्था में अध्ययनरत वर्गवार वास्तविक छात्र संख्या की प्रमाणिकता को डिजिटल हस्ताक्षर से आनलाइन सत्यापित करना है तथा अपात्र छात्रों, पाठ्यक्रमों, संस्थाओं को ब्लाक किया जाना है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया है कि 03 नवम्बर से 07 नवम्बर तक पीएफएमएस साफ्टवेयर से सत्यापनोपरान्त प्राप्त डाटा को एन०आई०सी० द्वारा निर्धारित विभिन्न बिन्दुओं पर परीक्षण करके शुद्ध डाटा पर निर्णय हेतु जनपदीय लॉगिन पर व छात्र के आवेदन में हुई त्रुटियों के संशोधन हेतु डाटा छात्र की लॉगिन पर उपलब्ध कराना है। 08 नवम्बर से 11 नवम्बर तक छात्रों द्वारा किये गये आनलाइन आवेदन में हुई त्रुटियों को छात्र के लॉगिन में प्रदर्शित किया जाना तथा छात्रों द्वारा त्रुटियों का ठीक किया जाना है। 12 नवम्बर तक शिक्षण संस्था द्वारा आनलाइन आवेदन प्राप्त करना, अपात्र छात्रों का आवेदन निरस्त करना तथा पात्र छात्रों का आवेदन आनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित करना है। 13 नवम्बर से 18 नवम्बर 2025 तक छात्रों द्वारा सही किये गये संदेहास्पद डाटा को एन०आई०सी० की राज्य इकाई में विभिन्न बिन्दुओं पर पुनः परीक्षण करके जनपदीय लांगिन पर उपलब्ध कराना है। 08 नवम्बर से 25 नवम्बर 2025 तक जनपदीय छात्रवृत्ति स्वीकृति समिति द्वारा संदेहास्पद एवं अवशेष शुद्ध डाटा वाले छात्रों के डाटा पर निर्णय करना तथा जनपदीय स्तरीय विभागीय अधिकारी के डिजिटल सिग्नेचर से डाटा लॉक किया जाना है।