Azamgarh news :दीपावली में बिना लाइसेंस व आबादी के बीच में पटाखे की दुकान लगाने पर होगी कार्यवाही
दीपावली में बिना लाइसेंस व आबादी के बीच में पटाखे की दुकान लगाने पर होगी कार्यवाही
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) श्री राहुल विश्वकर्मा ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि आगामी दीपावली पर्व के दृष्टिगत जनपद आजमगढ़ में स्थित आतिशबाजी के लाइसेंसियों के दुकानों की जाँच उप जिला मजिस्ट्रेट/ क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में टीम का गठन कर पटाखों के विनिर्माण, भण्डारण एवं विक्रय की जाँच करायी जा रही है। यदि किसी स्थान पर बिना लाइसेंस के या आबादी के मध्य पटाखों का विनिर्माण, भण्डारण एवं विक्रय किया जाना संज्ञानित हो तों तत्काल कार्यालय जिला मजिस्ट्रेट आजमगढ़ के कन्ट्रोल रूम में दूरभाष सं0-9454417172 पर तत्काल सूचित करें। प्रकरण में किसी भी प्रकार की त्रुटि पायें जाने पर दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।