Azamgarh news :गोरखपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के मैदान में दो दिवसीय लगेगा रोजगार महाकुंभ मेला
गोरखपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के मैदान में दो दिवसीय लगेगा रोजगार महाकुंभ मेला
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
सहायक निदेशक (सेवा0) श्री राममूर्ति ने बताया है कि प्रदेश सरकार द्वारा मिशन रोजगार के तहत प्रदेश के युवाओं को वैश्विक स्तर पर रोजगार के अवसर प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया जा रहा है। इसी क्रम में मा० मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में गोरखपुर में दो दिवसीय रोजगार महाकुंभ 14 से 15 अक्टूबर तक स्थान- मदनमोहन मालवीय प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर में रोजगार महाकुंभ 2025 का आयोजन किया जा रहा है। इस मेगा जॉब फेयर के माध्यम से यूएई और ओमान जैसे देशों में कंस्ट्रक्शन एवं अन्य क्षेत्रों में 10,855 रिक्तियों के लिए विभिन्न पदों पर भर्तियां की जायेगी। जिसमें मासिक वेतन रू0 24000 से लेकर रू0 1,20,769 तक निर्धारित किया गया है। गोरखपुर में लगने वाले रोजगार महाकुंभ में विभिन्न क्षेत्रों में निर्माण श्रमिकों, सुपरवाइजर्स, ड्राईवर्स, और कारपेंटर्स, जैसे कुशल व अकुशल पदों पर भर्ती का विशेष प्रयास रहेगा।
इच्छुक अभ्यर्थी रोजगार संगम (rojgaarsangam.up.gov.in) पोर्टल पर पंजीकरण कर आवेदन कर सकते है। साक्षात्कार के लिए चयनित उम्मीदवारों को क्यू०आर० कोड लिंक एडमिट कार्ड डाउनलोड करना जरूरी होगा। इस हेतु कोई मार्ग व्यय देय नही है।