Azamgarh news:मेला में पुलिस सतर्क मोड में,गंभीरपुर थाना प्रभारी ने संभाली कमान,शरारत करने वालों पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर
भक्ति और अनुशासन साथ-साथ: थाना प्रभारी गंभीरपुर ने कहा-‘उपद्रवियों पर होगी कड़ी कार्रवाई’
आजमगढ़। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के बिंद्रा बाजार में दुर्गा पूजा(मेला) के अवसर पर चारों ओर भक्ति और उत्साह का माहौल है। श्रद्धालु मां दुर्गा की आराधना में लीन हैं, वहीं पूजा समिति और प्रशासन श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने में पूरी तरह तत्पर नजर आ रहे हैं।थाना प्रभारी अखिलेश कुमार सिंह स्वयं सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाले हुए हैं। वे अपने दल-बल के साथ लगातार पूजा पंडालों और मेले का निरीक्षण कर रहे हैं।
थाना प्रभारी ने स्पष्ट कहा है कि पूजा के दौरान किसी भी तरह की शरारत या छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मनचलों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी और उनकी पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने युवाओं से शांति, संयम और मर्यादा बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि दुर्गा पूजा आस्था और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक पर्व है। इसे बिगाड़ने की कोशिश करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने स्थानीय दुकानदारों, पूजा समिति के सदस्यों और समाजसेवियों से सहयोग की अपील की है।
उन्होंने कहा कि यदि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचना दें, सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।सभी पूजा पंडालों और मेले में प्रवेश और निकास बिंदुओं पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जा रही है।
साथ ही ट्रैफिक को सुचारू रखने के लिए पुलिस बल तैनात रहेगा। थाना प्रभारी ने क्षेत्रवासियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि प्रशासन के कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच श्रद्धालु बेख़ौफ़ होकर मेले और पूजा का आनंद ले सकते हैं।