Azamgarh news:दुकान में आग लगाने का युवक ने लगाया आरोप थाने में दी तहरीर

A young man accused of setting fire to a shop and filed a complaint at the police station.

अहरौला/आजमगढ़: अहरौला थाना क्षेत्र के काजीपट्टी मेहियापार गांव में दिनांक 7/8 .10.2025 को समय करीब 3 बजे सुबह मेहियापर गांव में स्थित किराने की दुकान में आग लग गई । प्रार्थी संदीप राजभर ने अपने विपक्षी गोविंद राजभर पर आग लगाने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी । तो वहीं दूसरे पक्ष ने भी आकर दुकानदार पर नाबालिक किशोरी से छेड़खानी का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है दोनों तरफ की तहरीर प्राप्त होने के बाद अहरौला थाने की पुलिस जांच में जुट गई है मिली जानकारी के अनुसार काजीपट्टी मेहियापार निवासी संदीप राजभर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी किराना की दुकान में मंगलवार की रात गांव के ही गोविंद राजभर के द्वारा आग लगा दिया गया जिससे मेरे दुकान में काफी नुकसान हुआ है मेरी दुकान घर में ही स्थित है। संदीप ने इस मामले में गोविंद राजभर पर आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग करते हुए क्षतिपूर्ति दिलाने की भी मांग की है जबकि वहीं दूसरे विपक्षी ने भी संदीप पर किशोरी के साथ छेड़खानी का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है इस मामले में थाना अध्यक्ष अहरौला प्रदीप कुमार से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि दोनों तरफ से थाने पर तहरीर प्राप्त हुई है मामले की जांच की जा रही है जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि कौन पक्ष सही है और कौन गलत है जांच के बाद जो पक्ष गलत पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button