Azamgarh news:ऑटो चालक अध्यक्ष जेल से जमानत पर हुए रिहा ऑटो चालकों ने किया स्वागत 

Auto driver president released from jail on bail, auto drivers welcomed him.

आजमगढ़।ऑटो रिक्शा चालक समिति के तत्वाधान में कार्यालय पर एक स्वागत समारोह रखा गया जिसमें कृपा शंकर पाठक सन 2005 व6 सितंबर को बेईलसा चौराहे पर तमौली निवासी सुरेश यादव की हत्या सिधारी थाने के पुलिस के द्वारा किए जाने के उपरांत परिवार को न्याय दिलाने के लिए मांग करते हुए बेलईसा चौराहे पर आंदोलन कर रहे थे जिसमें के गांव के लोग समाज के लोग क्षेत्र के लोग चक्का जाम करके और लाश को चौराहे पर रख करके प्रदर्शन कर रहे थे उस समय परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी तथा ₹5 लाख एवं परिवार को न्याय दिलाने के लिए यह मांग रखी गई थी और इसका आंदोलन चल रहा था ये मामला भी आपस में सुलझने ही वाला था कि अचानक न जाने किसके आदेश से लाठी चार्ज हो गया उसी पुलिस प्रशासन द्वारा लाठी चार्ज में काफी लोग कृपा शंकर पाठक भी बुरी तरह से घायल हुए और इसके बाद पुलिस वालों ने अनेक प्रकार के मुकदमे फर्जी मुकदमे कृपा शंकर पाठक के ऊपर लगाए जो मुकदमा माननीय न्यायालय में चल रहा है जिसमें की कृपा शंकर पाठक के द्वारा कहीं न कहीं लापरवाही के कारण गैर जमानती वारंट हो गया था एनबीडब्ल्यू वारंट हो गया था जिसके कारण इनका अदालत में हाजिर न के चलते माननीय अदालत ने जेल भेजने के बाद आज उन्हें रिहा किया है और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया है इस प्रकार से अध्यक्ष का हौसला बुलंद किया है कि गरीबों की लड़ाई को लड़ने वाले का हौसला बराबर बुलंद रहे । अन्यथा फिर गरीबों की लड़ाई कौन लड़ेगा इस तरह से सभी कार्यकर्ता काफी संख्या में यहां उपस्थित थे कृपा शंकर पाठक 6 /10/25 को अदालत में हाजिर हुए और 9 /10/25 तारीख को जेल से माननीय अदालत के आदेश से रिहा हुए कृपा शंकर पाठक ने सबका सम्मान करते हुए अदालत का सम्मान किया और सम्मान करते हुए उन्होंने कहा कि न्याय की लड़ाई के लिए हमें अपना कदम निश्चित रूप से बढ़ना चाहिए ऐसा होता है कभी-कभी जिसके लिए लड़ाई लड़ी जाती है सहयोग नहीं दे पाते हैं फिर कोई इसकी चिंता ना करते हुए समाजिक न्याय के लिए लड़ाई लड़ना उचित होगा अध्यक्ष कृपा शंकर पाठक ने सभी पदाधिकारी ऑटो चालकों को धन्यवाद इस कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे मंत्री छोटेलाल कोषाध्यक्ष वीरेंद्र यादव शिव प्रसाद यादव मो उस्मान रियाज अहमद विक्की विंध्याचल कमला राजेश चौबे मीडिया प्रभारी शाहिद अहमद राजेश यादव मनोज यादव राम अवतार गोवर्धन सुरेंद्र राजन नरेंद्र मौर्य रमेश प्रसाद मुरली गुप्ता सनी गुप्ता करम खान राजन बृजेश मोदनवाल राजेंद्र यादव डा विनोद यादव मुकेश श्रीवास्तव रामा गोलू आदि लोग मौके पर मौजूद रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button