Azamgarh news:डिप्टी रेंजर वरिष्ठ उपनिरीक्षक के सहयोग से रास्ते में अवरोधक पेड़ों की डाल और टहनी कटवाई और छटवाई गई
With the help of Deputy Ranger Senior Sub Inspector, the branches and twigs of the obstructing trees on the way were cut and trimmed.
प्रेम प्रकाश दुबे की रिपोर्ट
निजामाबाद/आजमगढ़।निजामाबाद के बाई पास मोड रानी की सराय मार्ग पर अवरोध पैदा कर रहे लटकते पेड़ों की डालें और टहनी जिससे आए दिन दुर्घटना हो रही थी।कई बार अधिकारियों को ध्यान दिलाने के बाद भी लटकते पेड़ों की डालें और टहनी से हो रही दुर्घटना को अधिकारी गंभीरता से नहीं ले रहे थे।मगर निजामाबाद के वरिष्ठ उपनिरीक्षक सविंदर राय लटकते पेड़ो की डाल और टहनी से हो रही दुर्घटनाओं को गंभीरता से लिए हुए थे और उसके लिए काफी प्रयास कर रहे थे।इसके लिए वरिष्ठ उपनिरीक्षक सविंदर रॉय कई बार उपजिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत होकर लटकते पेड़ो से हो रही दुर्घटना की जानकारी दे चुके थे।वन विभाग के अधिकारी को भी अवगत करा चुके थे।वरिष्ठ उपनिरीक्षक सविंदर रॉय की मेहनत रंग ले आई।रेंजर ततहीर अहमद के निर्देशानुसार डिप्टी रेंजर ब्लाक रानी की सराय अभय सिंह वरिष्ठ उपनिरीक्षक सविंदर राय,का0विक्रांत विश्वकर्मा,चंदन चौहान,कृष्णचंद आदि पुलिस कर्मियों ने आज बाई पास मोड़ रानी की सराय मार्ग पर रोड पर लटकते पेड़ों की डालें और टहनी को छटवाएं जो मार्ग पर अवरोध पैदा कर रहे थे।