Azamgarh news:बाजारों में महिलाओं ने जम के की खरीददारी,कल रहेगी ब्रत

Women shopped extensively in the markets. A fast will be observed tomorrow.

अहरौला/आजमगढ़ :अहरौला बाजार में महिलाओं ने कल के व्रत के लिए जम के की खरीदारी करवा चौथ सुहागिनों का सबसे बड़ा व्रत, पति की लंबी उम्र के लिए रखा जाता है । कल महिलाएँ करवा चौथ का रखेगी यह व्रत हर साल कार्तिक माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को रखा जाता है। इस दिन महिलाएँ दिनभर निर्जला उपवास रखकर अपने पति की लंबी उम्र और सुखमय जीवन की कामना करती हैं। सुहागिन महिलाएं अपने पति के लिए श्रृंगार, नई साड़ियाँ और मेहंदी अपने हाथो में रचवाती है शाम को चाँद निकलने के बाद छलनी से चाँद और पति का दर्शन कर पानी पीकर व्रत को तोड़ती है । बाजारों में भी करवा चौथ का खास उत्साह देखा गया — श्रृंगार सामग्री, साड़ी, मिठाई और पूजा की थालियाँ खूब बिकीं। ब्यूटी पार्लरों में महिलाओं की लंबी कतारें लगीं और मेहंदी लगाने वालों की खूब मांग रही।पंडितों के अनुसार, इस साल चाँद निकलने का शुभ मुहूर्त रात लगभग 8 बजकर 10 मिनट पर रहा।व्रत का धार्मिक महत्व इतना है कि इसे अखंड सौभाग्य और पति की दीर्घायु का प्रतीक माना जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button