Azamgarh news:उत्कृष्ट कार्यप्रणाली के लिए अहरौला पुलिस को IGRS रैंकिंग में अव्वल स्थान
Azamgarh: Ahraula police station gets first place at the state level in IGRS disposal
आजमगढ़:जन शिकायतों (IGRS) के निस्तारण में आजमगढ जिले के अहरौला थाने को भी मिला प्रथम स्थान। अहरौला पुलिस की उत्कृष्ट प्रदर्शन से प्रदेश स्तर पर प्राप्त हुआ प्रथम स्थान।अहरौला थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार की अगुवाई में अहरौला थाने की पुलिस ने भी अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करते हुवे आईजीआरएस पोर्टल पर जन शिकायतों के समुचित समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किए जाने के लिए और उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर मासिक रैकिंग का निर्धारण किया जाता है। प्राप्त प्रार्थना पत्रों का समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण/यथोचित कार्यवाही कराते हुए पोर्टल पर आख्या की फीडिंग की जाती है । सितंबर माह की रैंकिंग में आजमगढ़ की 18 थाने को no 1 की रैंकिंग में रखा गया है उसी श्रेणी में अहरौला थाना की पुलिस भी ने अपना स्थान बनाए हुवे है ।