आजमगढ़ में अवैध असलहा गिरोह का भंडाफोड़, तमंचा-पिस्टल व कारतूस बरामद
Illegal arms gang busted in Azamgarh, pistols, guns and cartridges recovered
आजमगढ़:एक अदद नाजायज तमंचा .315 बोर, 01 अदद .32 बोर पिस्टल, 03 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर, 16 अदद जिन्दा व 01 अदद मिस कारतूस .32 बोर, 01 अदद टूटी हुई मैगजीन .32 बोर तथा 02 अदद मोटर साइकिल (धारा 207 एम.वी. एक्ट) सहित 03 अभियुक्त गिरफ्ता, को वादी *उ0नि0 ओमप्रकाश मिश्रा थाना पवई, जनपद आजमगढ़ मय हमराह क्षेत्र में गश्त के दौरान मामूर थे कि मुखबिर खास की सूचना पर ग्राम सहेला अण्डरपास से निम्न अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया,. प्रमोद यादव पुत्र जितई,निवासी बसही अशरफपुर, थाना पवई,,वीरेन्द्र यादव पुत्र श्रीराम यादव,*निवासी बसही अशरफपुर, थाना पवई,मृत्युंजय यादव पुत्र रामनारायण यादव, निवासी बसही अशरफपुर, थाना पवई,गिरफ्तार अभियुक्त *प्रमोद यादव* के कब्जे से .32 बोर की एक अदद खाली मैगजीन व 07 अदद जिन्दा कारतूस,अभियुक्त *वीरेन्द्र यादव* के कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा .315 बोर व 03 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर,तथा अभियुक्त मृत्युंजय यादव के कब्जे से 01 अदद अवैध पिस्टल .32 बोर व 10 अदद कारतूस (.7.65 mm) बरामद हुए।गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर निम्न अभियोग पंजीकृत किये गये–