Azamgarh news:ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार दो युवको की मौत
Two bike riders died after colliding with a trailer
नरसिंह
पवई (आजमगढ़) पवई थाना क्षेत्र के मित्तूपुर बाजार के पास सोमवार की रात ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई। सलारपुर (बलईपुर) गांव निवासी दो युवक सोमवार की देर रात बाइक पर सवार होकर बाजार की ओर जा रहे थे। इस दौरान सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार चपेट में आ गए। इस बीच दोनों युवक ट्रेलर के नीचे आ गए जिससे अनुज(19) पुत्र रामजीत निषाद व दीपक(18) पुत्र मनीराम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।