बिंद्रा बाजार में न्यू इंडिया जींस क्लब का भव्य उद्घाटन, क्षेत्र में फैशन की नई पहचान बनेगी यह दुकान
Grand inauguration of New India Jeans Club in Bindra Bazaar, this shop will become a new identity of fashion in the area.
आजमगढ़। जिले के विकासखंड मोहम्मदपुर के बिंद्रा बाजार में “न्यू इंडिया जींस क्लब” का भव्य उद्घाटन शनिवार को बड़ी धूमधाम के साथ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री डॉ. कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा तथा विशिष्ट अतिथि नेशनल इंडस्ट्रीज के मालिक अब्दुल्लाह शेख उपस्थित रहे।उद्घाटन समारोह के दौरान डॉ. कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा और अब्दुल्लाह शेख ने फीता काटकर दुकान का शुभारंभ किया। उन्होंने दुकान के आकर्षक इंटीरियर और आधुनिक डिजाइन देखकर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि
“ऐसे युवाओं की पहल न केवल आत्मनिर्भर भारत की दिशा में कदम है, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने में भी अहम भूमिका निभाएगी।”
डॉ. विश्वकर्मा ने प्रोपराइटर अब्दुल्लाह शेख को उनकी नई पहल के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दीं और कहा कि इस तरह की आधुनिक और ट्रेंडी दुकानें युवाओं को बड़े शहरों के समान गुणवत्तापूर्ण फैशन उपलब्ध कराएंगी।वहीं, नेशनल इंडस्ट्रीज के मालिक अब्दुल्लाह शेख ने भी प्रोपराइटर की सराहना करते हुए कहा —
“न्यू इंडिया जींस क्लब की शुरुआत क्षेत्र में फैशन की नई क्रांति है। अब यहां के लोगों को अच्छी गुणवत्ता की जींस, शर्ट और परिधान शहरों जैसी वैरायटी में मिल सकेंगे। यह सिर्फ दुकान नहीं, बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए प्रेरणा है।”
उद्घाटन के पश्चात बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों ने दुकान का भ्रमण किया और खरीदारी की शुरुआत की। मौके पर पहुंचे सैकड़ों लोगों ने मिठाई बांटकर इस नई शुरुआत की खुशी साझा की।इस अवसर पर मकान मालिक मोहम्मद जाहिद ने भी अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया और समारोह को सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख विजय कुमार विश्वकर्मा, अली हफीजुल्लाह, डॉ. मोहम्मद मुसाब, साजिद खान, अशरफ कमरावां, अब्दुल वद्दू उर्फ गुड्डू खूनदान पुर, अब्दुल्ला गैलेक्सी, आमिर उर्फ सल्लू, अभिषेक उपाध्याय, अशोक विश्वकर्मा, राहुल पांडे, मोहम्मद सुहेब, बॉम्बे अलमीरा के मालिक अहमद रजा शेख,भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष आलोक सिंह पटेल, प्रधान फुरकान, मन्नान समेत क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।