Azamgarh news:अहरौला में विराट कुश्ती दंगल का शुभारंभ — सपा महासचिव शिवपाल यादव बोले, 2027 में होगी समाजवादियों की वापसी
स्वर्गीय विजय बहादुर यादव की स्मृति में आयोजित दंगल में विभिन्न प्रदेशों के पहलवानों ने दिखाई अपनी दमखम, सपा नेताओं की रही भारी मौजूदगी
विराट कुस्ती दंगल में पहुंचे सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव फीता काटकर दंगल का किया उद्घाटन । आज दिन रविवार को अहरौला बाईपास के विजय बहादुर चौक पर हांसा मतलूबपुर गांव में विशाल दंगल का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य आयोजक विकास यादव उर्फ बबलू के द्वारा अपने पिता स्वर्गीय विजय बहादुर यादव (पूर्व ब्लाक प्रमुख) अहरौला की स्मृति में इस दंगल प्रतियोगता का आयोजन किया गया है हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी इसका आयोजन किया गया । इस दंगल के मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव मौजूद रहे जिन्होंने फीता काट कर दंगल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया । इस आयोजन में उत्तर प्रदेश सहित अन्य प्रदेशों के भी पहलवान आते है और इस दंगल में अपनी अपनी सहभागिता और प्रतिभा का प्रदर्शन करते है। इस दंगल का संचालन पवन सिंह पहलवान मऊ के द्वारा किया जा रहा था । शिवपाल यादव ने अपनी संबोधन में कहा कि गांव के छोटे खेल धीरे-धीरे विलुप्त होते जा रहे हैं और सरकार इन खेलों का बढ़ावा नहीं दे रही है सरकार विदेशी खेलों को बहुत तेजी से बढ़ावा दे रही है सूबे में जैसे ही समाजवादी पार्टी की सरकार आएगी तो समाजवादी सरकार ग्रामीण क्षेत्र के छोटे-छोटे खेलों को भी नेशनल लेवल पर ले जाने का काम करेगी। उन्होंने अपने संबोधन में यह भी कहा कि मैं आजमगढ़ की जनता को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं जिन्होंने यहां से सभी विधानसभा की सीटों और लोकसभा की दो सीटों पर सपा को जीत दी है। उन्होंने कहा कि 2027 में हम लोगों की बहुत तेजी से वापसी होगी आप लोग अखिलेश यादव को राज्य तिलक लगाने की तैयारी कर लीजिए। दंगल को संबोधित करते हुए सैय्यद सादाब फातिमा पूर्व राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश समाजवादी पार्टी ने कहा कि भाजपा ने देश की जनता को गुमराह किया है उन्होंने यह भी कहा कि जब मुलायम सिंह यादव रक्षा मंत्री थे तो उन्होंने देश के जवानों के लिए बड़ा ही काम किया था लेकिन वर्तमान सरकार पूरी तरह से फेल है जवानों के लिए भी कुछ विशेष काम नहीं कर रही है ।इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव के साथ साथ मुख्य रूप से संग्राम यादव विधायक अतरौलिया, आलमबदी विधायक निजामाबाद, संजय सिंह भाजपा नेता , सांसद दरोगा सरोज ,सुबास राय पूर्व विधायक, महेंद्र यादव, बिनोद यादव, दिनेश सिंह, जय प्रकाश सिंह, विजय यादव, संजय यादव मंगल यादव, दिवाकर राजभर, कासी यादव, योगेश पाण्डेय, अद्या सिंह कटार,विरेन्द्र यादव,श्री भागवत कुमार, हरिश्चंद्र यादव, हरिकेश यादव , आनंद गुप्ता सहित आदि लोग शामिल हुए।