Deoria news, निष्पक्ष पत्रकारिता पर लगता अंकुश चिंता का विषय
निष्पक्ष पत्रकारिता पर लगता अंकुश चिंता का विषय ।
अरूण मिश्र जिला महामंत्री मनोनीत
देवरिया।
भलुअनी।लोकतंत्र के चौथा स्तंभ कहे जाने वाले समाचार पत्र की सरकार इस द्वारा आज मानीटरिग की जा रही है जबकि इसके पहले पत्रकारिता मिशन हुआ करती थी लेकिन समय का दौर बदला आज की दौड़ की पत्रकारिता व्यावसायिक दौड़ से गुजर रही है उक्त बातें संगठन के राष्ट्रीय संयोजक सत्य प्रकाश पांडे ने भलुवनी के श्री कृष्णा इंटर कॉलेज की सभागार में आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे उन्होंने कहा कि पत्रकार निष्पक्ष पत्रकारिता करके अपने दायित्व का निर्माण करें बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा कि पत्रकार एसोसिएशन पत्रकारों का मजबूत संगठन है इस संगठन ने कम समय में भी पत्रकारों को मुकाम दिलाई है संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप चौरसिया ने कहा कि पत्रकारों की लिए सरकार को हम लोग मांग करेंगे और सुविधा दिलाने के लिए हम किसी हद तक जा सकते हैं, उन्होंने कहा कि शीघ्र पांच सूत्री मांग पत्र सौंप कर सरकार से हमें मांग करेंगे की ग्रामीण क्षेत्र के सभी पत्रकारों को पेंशन सुविधा कराई जाए और संगठन का एक पत्रकार भवन उत्तर प्रदेश के सभी नगर पंचायत में स्थापित किए जाएं पत्रकारों के परिवार को स्वास्थ्य लाभ देने के लिए सभी पत्रकारों को आयुष्मान कार्ड से लाभान्वित करते हुए पत्रकारों पर हो रहे लगातार हमला को देखते हुए सुरक्षा हेतु उनको शस्त्र लाइसेंस सरकार वंमुक्त काराये, ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों को निशुल्क यात्रा सुविधा कराई जाए ,बैठक को संबोधित करतेई हुए प्रदेश अध्यक्ष विनय मिश्रा ने कहा कि पत्रकार एसोसिएशन के सभी पत्रकार खबरों में पारदर्शिता लाएं और पीड़ित जन की आवाज बने यही सच्ची पत्रकारिता होगी ।
इस दौरान जिला महामंत्री का चुनाव हुआ जिसमे आम सहमति से अरूण मिश्र को जिला महामंत्री बनाया गया।
बैठक को प्रमुख रूप से राम विलास प्रजापति , सुंदरम मिश्रा जिला अध्यक्ष ,सुभाष चंद्र मिश्र,वी पी सिंह, नवनीत कुमार मिश्र, रत्नेश चौरसिया, अनमोल मिश्र,राधाकांत पांडेय, अमानत अंसारी ,पंकज गौड़,मनोज मद्धेशिया ने भी संबोधित किया।कार्य क्रम का संचालन मकसूद भूपतपुरी ने किया।
कार्यक्रम में भगवान उपाध्याय , राधाकांत पांडेय, अतीक अहमद,चंदशेखर राजभर, रजनिषधर दुबे,अरुण कुमार मिश्रा,प्रदीप कुमार मौर्य,चंद्र प्रकाश शुक्ला, रवि शंकर तिवारी,रवींद्र पाल,अविनीत शर्मा उपस्थित रहे।