Azamgarh news:बीएसए की जांच में मिली अनियमितता विद्यालय में लापरवाह शिक्षकों की वजह से बच्चों की पढ़ाई पर संकट
Irregularities found in BSA's investigation; children's education in danger due to careless teachers in the school
आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय
आज़मगढ़ जिले की शिक्षा व्यवस्था की वास्तविक तस्वीर उस समय उजागर हो गई जब बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव पाठक ने जिले के विभिन्न विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई विद्यालयों की स्थिति बेहद दयनीय पाई गई।
कंपोजिट विद्यालय चौकों खुर्द में जब अधिकारी पहुँचे, तो पाया गया कि अधिकांश शिक्षक विद्यालय में उपस्थित ही नहीं थे। उपस्थित शिक्षकों में से भी कई अध्यापक बच्चों को पढ़ाने के बजाय अपने मोबाइल फोन पर व्यस्त थे। विद्यालय की पूरी व्यवस्था अस्त-व्यस्त थी, बच्चे अपनी मनमर्जी से खेल रहे थे और किसी भी प्रकार का अनुशासन नजर नहीं आया। बच्चों से पूछताछ करने पर यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि शिक्षक लरई यादव विद्यालय बहुत कम आते हैं, और जब आते भी हैं तो आधे समय बाद चले जाते हैं। विद्यालय में खेल-कूद का कोई सामान नहीं पाया गया तथा भौतिक वातावरण भी अत्यंत प्रतिकूल था।
निरीक्षण के दौरान सहायक अध्यापक आनंद कुमार राय, लरई यादव, नेहा राय, उमेश यादव और शिक्षा मित्र अनुपम मिश्रा अनुपस्थित पाए गए। वहीं उपस्थित शिक्षक भी अपने विषय और कक्षा के बारे में संतोषजनक जानकारी नहीं दे सके। गणित के शिक्षक राम अवध यादव से जब पढ़ाई से संबंधित प्रश्न पूछे गए तो वे यह तक नहीं बता पाए कि किस कक्षा में उनकी घण्टी लगी है।विद्यालय के प्रधानाध्यापक बंगाली सिंह बच्चों को लेकर ओलंपियाड परीक्षा के कार्य में व्यस्त पाए गए, जबकि विद्यालय की स्थिति पूरी तरह अव्यवस्थित थी। कई शिक्षकों द्वारा एमडीएम (मिड डे मील) न चढ़ाना और आवश्यक अभिलेखों का अभाव वित्तीय अनियमितता की ओर संकेत करता है।शिक्षा अधिकारी ने इस पूरे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए संबंधित शिक्षकों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। विभागीय आदेशों का पालन न करना एवं कार्य के प्रति उदासीनता शिक्षक आचरण के विपरीत माना गया है।शिक्षा अधिकारी ने चेतावनी दी है कि भविष्य में ऐसी लापरवाही पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।