Azamgarh news:प्रेम विवाह के बाद उत्पीड़न:एसपी दरबार में मांगी सुरक्षा

Azamgarh: Girl accuses family of kidnapping and assault, couple reaches SP's court after love marriage

आजमगढ़ 13 अक्टूबर(आर एन एस)पायल कुमारी ने अपने परिवार पर अपहरण, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। पायल का कहना है कि उन्होंने अपनी मर्जी से प्रेम विवाह किया था, लेकिन परिवार के लोग उन्हें जबरन मायके ले गए और पिटाई की। मामले में कार्रवाई न होने पर पायल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपा है, जिसमें थाना तरवां के थानाध्यक्ष से आरोपी परिवारजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की गई है।पायल कुमारी (उम्र 19 वर्ष से अधिक) मूल रूप से ग्राम लखनपुर, पोस्ट बीबीपुर, थाना तरवां की निवासी हैं। उन्होंने 9 जुलाई को दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट स्थित आर्य समाज सनातन वैदिक संस्कार ट्रस्ट में अमन कुमार से विवाह किया था और ससुराल में पति के साथ रह रही थीं।
शिकायत के अनुसार, 11 सितंबर को उनके पिता, माता, मामा और चचेरे भाई ससुराल पहुंचे और पायल के बाल पकड़कर मारपीट की, जबरन उन्हें ननिहाल ले गए तथा जान से मारने की धमकी दी। 14 सितंबर को गांव के प्रधान कालिका यादव के कार्यालय और मुर्गा फार्म में हुई बैठक में भी पायल ने साफ कहा कि वह अपने पति के साथ रहना चाहती हैं। आरोपियों ने इस पर गालियां दीं, मारपीट की और हत्या की धमकी दी।पायल ने किसी तरह ननिहाल से भागकर 9 अक्टूबर को दीवानी कचहरी, आजमगढ़ में अमन कुमार के साथ कोर्ट मैरिज कर ली। उन्होंने शिकायती पत्र के साथ आर्य समाज और कोर्ट मैरिज के प्रमाण संलग्न किए हैं। पायल का कहना है कि उन्होंने थाने को घटना की सूचना दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button