Mau Newsमिशनशक्ति के तहत घोसी कोतवालीपुलिस ने कटाईचवर पहुँच कर छात्राओ को हेल्पलाइन आदि की जानकारी देकर जागरुक किया।
घोसी। मऊ। प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर चल रहे महिला सुरक्षा व सशक्तिकरण अभियान मिशन शक्ति के तहत कोतवाली क्षेत्र के कटाई चवर स्थित राम लगन इंटर कालेज पहुँच कर एस आई यशोदा ने टीम के साथ पहुँच कर उपस्थिति छात्राओ, युवतियों को जागरुक किया गया।। सोमवार को कोतवाल प्रमेंद्रकुमारसिंह के दिशानिर्देश मे घोसी कोतवाली की महिला एसआई यशोदा ,महिला आरक्षियों के साथ क्षेत्र के कटाईचवर स्थित राम लखन इंटर कालेज पहुँच कर छात्राओ, युवतियों को पुलिस हेल्प लाइन, उनके अधिकार आदि के विषय में बैनर आदि के माध्यम से जागरुक किया गया। यशोदा ने बताया कि यदि आप के मोहल्ले में कोइ लड़का देर तक बेमतलब खड़ा रहता है तो उससे सजग रहें। उसको पहले समझा कर मोहल्ले में न आने को कहे न मानने पर बताये गए हेल्प लाइन से सूचना दे। पुलिस के आने तक उसको रोके रखे। आप के परिवार या मोहल्ला की लड़कियों से कोई शोहदा तंग करे तो घबराये नहीं सब मिलकर उसको भगा दे। तुरंत पुलिस को सूचित करे। महिला एसआई यशोदा ने छात्राओ, युवतियों से संवाद करते हुए उन्हें महिला हेल्पलाइन 1090, आपातकालीन नंबर 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, मेडिकल इमरजेंसी 108 और महिला सहायता नंबर 181 की जानकारी दी। उन्होंने छात्राओं को समझाया कि किसी भी विपरीत परिस्थिति में ये नंबर उनके लिए त्वरित मददगार साबित हो सकते हैं।
हर समस्या का डटकर सामना करे। धैर्य नहीं छोड़े।
कोतवाल प्रमेन्द्रकुमारसिंह ने कहा
महिलाओं और युवतियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी तरह की परेशानी में दिये गये हेल्पलाइन नंबरों पर पुलिस को तुरंत सूचना दें, पुलिस की तुरंत मदद प्राप्त होगी। इस अभियान का मकसद यही है कि हर महिला और बच्ची निडर होकर आगे बढ़े।कहा कि समस्या का आत्म विश्वास के साथ मुकाबला करे। पुलिस की मदद आने तक शोर कर लोगों का ध्यान आकर्षित करे।