आजमगढ़:पुलिस की मिशन शक्ति में सफल पहल, एसपी ने उपनिरीक्षकों को प्रशस्ति-पत्र देकर किया सम्मानित
Azamgarh Police's successful initiative in Mission Shakti, SP honored the sub-inspectors by giving them certificates.
आजमगढ़, 13 अक्टूबर (आरएनएस):
मिशन शक्ति 5.0 अभियान में उत्कृष्ट कार्य के लिए 6 उपनिरीक्षकों को सम्मानित किया गया,उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत जनपद आजमगढ़ में विभिन्न गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के कुशल निर्देशन, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व नोडल अधिकारी मिशन शक्ति श्री चिराग जैन तथा पर्यवेक्षण अधिकारी श्रीमती आस्था जायसवाल और क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में यह अभियान प्रभावी ढंग से चलाया जा रहा है।
अभियान के तहत रिकवरी वारंटों के माध्यम से पीड़ित महिलाओं को भरण–पोषण की राशि दिलाने में उल्लेखनीय योगदान देने वाले उपनिरीक्षकों को आज सम्मानित किया गया।
सम्मानित अधिकारी और उनकी उपलब्धियाँ:
उ0नि0 ओमप्रकाश यादव, थाना रानी की सराय – पीड़िता लालती को विपक्षी द्वारा ₹10,000/- गुजाराभत्ता दिलाया।
उ0नि0 रामाश्रय प्रसाद, थाना गंभीरपुर – पीड़िता साविस्ता को विपक्षी द्वारा ₹1,34,000/- गुजाराभत्ता दिलाया।
उ0नि0 लालबहादुर, थाना देवगांव – पीड़िता अमीना को विपक्षी द्वारा ₹37,000/- गुजाराभत्ता दिलाया।
उ0नि0 संजय कुमार, थाना बरदह-पीड़िता छाया देवी को विपक्षी द्वारा ₹40,000/- गुजाराभत्ता दिलाया।उ0नि0 प्रमोद कुमार यादव, थाना मुबारकपुर-पीड़िता स्मिता की पुत्री ध्रुविका मौर्या को विपक्षी द्वारा ₹8,000/- गुजाराभत्ता दिलाया।उ0नि0 पूनम विश्वकर्मा, थाना सिधारी, मिशन शक्ति से संबंधित जनजागरूकता कार्यक्रमों में सराहनीय भूमिका निभाई।इन सभी उपनिरीक्षकों के उत्कृष्ट कार्य के लिए 13 अक्टूबर 2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने पुलिस कार्यालय, आजमगढ़ में उन्हें प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी फूलपुर श्री किरन पाल सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर श्रीमती आस्था जायसवाल सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।