हज की दूसरी किस्त जमा करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर निर्धारित
October 31 is the last date for depositing the second installment of Hajj.
तहसील संवाददाता सत्येन्द्र सिंह
लालगंज (आज़मगढ़)। हज कमेटी ऑफ इंडिया ने आगामी हज यात्रा के संबंध में एक नया परिपत्र जारी किया है, जिसके अनुसार चयनित जायरीनों से दूसरी किस्त की राशि जमा करने का अनुरोध किया गया है। आज़मगढ़ के हज ट्रेनर मौलाना मोहम्मद अफजल आज़मी ने लालगंज से होते हुए वाराणसी जाते समय प्रतिनिधि से बातचीत में इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि दूसरी किस्त जमा करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2025 तय की गई है।मौलाना आज़मी ने कहा कि जायरीनों को चाहिए कि वे निर्धारित समय सीमा से पहले अपनी दूसरी किस्त जमा कर दें ताकि आगे किसी तरह की समस्या न हो। दूसरी किस्त की राशि 1,25,000 (एक लाख पच्चीस हज़ार रुपये) तय की गई है, जिसे जायरीन हज कमेटी की वेबसाइट से पे-इन स्लिप डाउनलोड करके स्टेट बैंक ऑफ इंडिया या यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की किसी भी शाखा में जमा कर सकते हैं।उन्होंने बताया कि हज कमेटी ने ऑनलाइन भुगतान की सुविधा भी उपलब्ध कराई है, जिसके तहत जायरीन हज कमेटी की वेबसाइट, हज सुविधा ऐप, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से राशि जमा कर सकते हैं। जायरीनों को निर्देश दिया गया है कि वे पे-इन स्लिप पर अपना कवर नंबर और बैंक रेफरेंस नंबर साफ- साफ लिखें ताकि भुगतान की पुष्टि में किसी प्रकार की दिक्कत न आए।मौलाना मोहम्मद अफजल आज़मी ने आगे बताया कि हज के इस पवित्र सफ़र की तैयारी के लिए जायरीनों को आध्यात्मिक, शारीरिक और हर रूप से तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द आज़मगढ़ शहर में एक हज ट्रेनिंग कैम्प आयोजित किया जाएगा, जिसमें जायरीनों को हज से संबंधित सभी जानकारी और सऊदी अरब में ठहरने व अन्य ज़रूरी बातों की जानकारी प्रदान की जाएगी।मौलाना आज़मी ने कहा कि हज एक रूहानी सफ़र है जो सब्र, क़ुर्बानी और अनुशासन की मांग करता है। जायरीनों को चाहिए कि वे नीयत को साफ पाक रखें और पूरी लगन से इसकी तैयारी करें।