प्यार की दर्दनाक कहानी:आजमगढ़ दंपती की जौनपुर में मौत:पत्नी की लाश बिस्तर पर,पति पंखे से लटका मिला
Azamgarh couple dies in Jaunpur: Wife's body found on bed, husband found hanging from fan
दिदारगंज थाना क्षेत्र के एक शख्स ने पत्नी की कैंसर से मौत के बाद खुद भी जान दे दी. घटना की इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है
मार्टिनगंज/Azamgarh:जौनपुर जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया. सरपतहा थाना क्षेत्र के अरसिया गांव में किराए के मकान से दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी. दरवाजा तोड़कर अंदर देखा गया तो एक महिला का शव बिस्तर पर पड़ा था, जबकि उसके पति का शव पंखे से रस्सी के सहारे लटकता मिला.
आजमगढ़ के रहने वाले हैं मृतक
मृतकों की पहचान आजमगढ़ जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र के सलाउद्दीनपुर निवासी रामनरेश राम (40) और उसकी पत्नी मीना गौतम (35) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, रामनरेश ने कुछ साल पहले अपनी पहली पत्नी को छोड़कर मीना से दूसरी शादी की थी. लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही मीना को ब्रेस्ट कैंसर हो गया. इलाज के लिए दोनों अरसिया बाजार में किराए के मकान में रहने लगे थे.
पत्नी की मौत के बाद पति ने तोड़ा दम
बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले मीना की तबीयत बिगड़ने पर उसकी मौत हो गई. पत्नी की मौत से दुखी रामनरेश सदमे में चला गया और उसने किसी से बात करना भी बंद कर दिया. जब उसका बहनोई उससे मिलने पहुंचा, तो कमरे से बदबू आने पर उसने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने दरवाजा खोलकर देखा तो अंदर दोनों के शव पड़े थे मीना का शव बिस्तर पर और रामनरेश का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ.
गांव में पसरा मातम
थानाध्यक्ष यजुवेंद्र सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला पत्नी की मौत के गम में पति द्वारा आत्महत्या का लग रहा है. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है. इस घटना से पूरे गांव में शोक और सन्नाटा पसरा हुआ है. ग्रामीणों के अनुसार, रामनरेश अपनी पत्नी से बेहद प्रेम करता था और उसकी मौत को सहन नहीं कर पाया.
क्या बोले सीओ?
घटना की जानकारी देते हुए सीओ शाहगंज अजीत सिंह चौहान ने बताया कि एक घर में शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई तत्काल पुलिस मौके पहुंचकर दरवाजा को तोड़कर दोनों शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.