Mau News:एसडीएम एवं सीओ द्वारा संयुक्तरूप से माउरबोझ गाव स्थित दोविस्फोटक पदार्थो के अनुज्ञापि के गोदाम, स्टाक एवं अन्य की जांच की गयी।
घोसी। मऊ। एसडीएम अशोक कुमार सिंह एवं सीओ जितेंद्र सिंह द्वारा जिलाधिकारी के निर्देश पर पर्वो को देखते हुए माउरबोझ गाव स्थित दो स्थायी आतिशबाजी के निर्माण एवं भंडारण के अनुज्ञापि के प्रतिष्ठान पर पहुँच कर दिये गये निर्देश के क्रम में भंडारण, स्टाकरजिस्टर, विस्फोटक पदार्थो के उपयोग आदि की जांच किया गया। दोनों अधिकारियों ने जाँच मे पाया कि माउरबोझ गाव में भगवान एवं हरिप्रसाद दो व्यक्तियों के प्रतिष्ठान में दोनों के पास आतिशबाजी बनाने एवं भंडारण का लाइसेंश प्राप्त है। निर्धारित मात्रा में गंधक आदि विस्फोटक पदार्थो का प्रयोग करते हुए पाए गए। स्टाक रजिस्टर सही था। सुरक्षा के इंतेजाम ठीक मिला।