आजमगढ़:चोरी गये चेन के साथ दो अभियुक्ता गिरफ्तार

Azamgarh: Two accused arrested with stolen chains

 

आजमगढ़: कन्धरापुर थाने की पुलिस ने चोरी गये चेन के साथ 02 अभियुक्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वादिनी श्रीमती नीतू सिंह D/O मधुसूदन सिंह ग्राम देवखरी थाना कन्धरापुर जिला आजमगढ़ के द्वारा एक प्रा0पत्र दी कि दिनांक 19.06.2024 को मै भँवरनाथ मन्दिर से करतालपुर जा रही थी,

 

 

 

 

इसी बीच मे मेरे गले से दो महिलाये मेरा चैन खींच रही थी तो मैने उनका हाथ पकड़ा लिया और उनके हाथ से अपना चैन छीनकर मै चिल्लाई तो दो तीन लोग मौके पर आये और उन दोनों महिलाओं को पकड़कर पुलिस को बुलाये पुलिस के आने पर उन्होने अपना नाम 1.रीना पत्नी संतोष हरिजन ग्राम कौखभार P.S बिलरियागंज 2. पूनम पत्नी राजकुमार ग्राम कौखभार P.S बिलरियागंज जनपद आजमगढ बताये तथा थाने की पुलिस उन लोगों लेकर थाने आयी।

 

 

 

 

तब वादिनी के द्वारा थाना कन्धरापुर पर आकर मु0अ0सं0 173/24 धारा 379 भादवि बनाम 1.रीना पत्नी संतोष हरिजन ग्राम कौखभार P.S बिलरियागंज 2. पूनम पत्नी राजकुमार ग्राम कौखभार P.S बिलरियागंज जनपद आजमगढ के विरूद्ध दिनांक 19.06.2024 समय 23.50 बजे पंजीकृत कराया गया।

 

 

 

उ0नि0 श्री हौसिला प्रसाद सिंह मय हमराह म0आ0 सरिता यादव म0आ0 रागिनी पाठक के द्वारा अभियुक्त1.रीना पत्नी संतोष हरिजन ग्राम कौखभार P.S बिलरियागंज 2. पूनम पत्नी राजकुमार ग्राम कौखभार P.S बिलरियागंज जनपद आजमगढ को दिनांक 20.06.2024 को समय 00.25 बजे अपराध का बोध कराते हुये भँवरनाथ से करीब 50 मीटर आगे करतालपुर रोड पर, हिरासत पुलिस में लिया गया। बरामदगी के आधार पर धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी।

Related Articles

Back to top button