आजमगढ़ के शातिर बदमाशों का जौनपुर में एनकाउंटर,मंगरावां के दो गिरफ्तार
Azamgarh's notorious criminals were encountered in Jaunpur, two from Mangarwa were arrested.
आजमगढ़/जौनपुर:थाना मीरगंज और मुगराबादशाहपुर पुलिस की संयुक्त टीम को देर रात बड़ी सफलता मिली। ग्राम सेमरी के पास करौर–मुगरा मार्ग स्थित सेमरी पुलिया अंडरपास के आगे हुई मुठभेड़ में दो शातिर बदमाश गोली लगने से घायल हो गए, जबकि दो अन्य को पुलिस ने मौके से ही गिरफ्तार कर लिया।पुलिस के अनुसार, घायल बदमाशों की पहचान आसिफ उर्फ बुनेल उर्फ सलीम पुत्र कल्लू निवासी मोहद्दीनपुर, थाना गंभीरपुर, आजमगढ़ तथा कविनाश उर्फ करिया पुत्र प्यारेलाल हरिजन निवासी मोहम्मदपुर भिटिया, थाना गंभीरपुर, आजमगढ़ के रूप में हुई है। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।घेराबंदी के दौरान पुलिस ने नूर आलम पुत्र लियाकत अली और मुदस्सिर पुत्र अयूब, दोनों निवासी मंगरावा रायपुर, थाना गंभीरपुर, आजमगढ़ को गिरफ्तार किया।मुठभेड़ के बाद पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से एक पिकअप वाहन, नकदी, तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं। जांच में सामने आया है कि घायल बदमाश आसिफ पर 13 और कविनाश पर 8 आपराधिक मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं।अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, जौनपुर श्री आतिश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने सूझबूझ और बहादुरी से कार्रवाई करते हुए अपराधियों को दबोच लिया। मामले में आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।