Azamgarh news:पवई पुलिस ने साइबर जागरूकता अभियान शुरू किया
Powai police launch cyber awareness campaign
नरसिंह
पवई (आजमगढ): वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार के निर्देशन में पवई पुलिस ने बृहस्पतिवार को लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज मिल्कीपुर में साइबर जागरूकता अभियान शुरू किया गया। जिसमें लोगों को ऑनलाइन धोखा घड़ी फिशिंग काल और वेबसाइट से सतर्क रहने की जानकारी दी गई। क्षेत्राधिकार फूलपुर किरण पाल सिंह ने बताया कि यह अभियान शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी जारी रहेगा। ताकि साइबर ठगी से बचा जा सके। साइबर जागरूकता अभियान में काफी संख्या में कॉलेज के छात्र-छात्राएं शामिल हुए। इस दौरान उन्हें साइबर ठगी कैसे हो रही है, इसकी जानकारी दी गई। किस तरह की तरकीब अपना कर ठग रुपया निकल रहे हैं, इस बारे में बताया गया। साइबर ठगी के चंगुल से बचने के उपाय भी बताए गए। छात्र-छात्राओं को बताया गया कि वह किसी भी प्रलोभन व लालच में न आए। अनजान लोग, फोन कॉल, लिंक व आइडी का प्रयोग न करें। अपनी व्यक्तिगत अथवा बैंकिंग जानकारी किसी से सजा ना करें। जागरूकता कार्यक्रम में थानाध्यक्ष पवई प्रदीप कुमार मिश्रा,एस आई कृष्ण कुमार मिश्र, कांस्टेबल मुकेश सिंह, आदेशामान, पूजा पांडे, कल्पना, प्रधानाचार्य रमेश चंद्र सिंह, हरेंद्र सिंह, प्रवेश यादव, अजीत कुमार आदि रहे।