Deoria news, एक घर में दो अजगर के बच्चों के मिलने से दहशत
एक घर में दो अजगर के बच्चो के मिलने से दहशत।
देवरिया।
बरहज थाना क्षेत्र के अंतर्गत
देऊवारी गांव में एक घर में घर की सफाई करते समय दो अजगर के बच्चो को सफाई कर रही महिला द्वारा देखा गया जिस अजगर के बच्चों को देखकर महिला शोर मचाने लगी शोरगुल सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए इसमें किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद अजगर के बच्चों को पकड़ के बोरी में भरकर वन विभाग के अधिकारियों को सुपुर्द कर दिया।
बरहज थाना क्षेत्र के देऊवारी गांवनिवासी अश्वनी प्रसाद पुत्र दिना प्रसाद की पत्नी दिवाली के उपलक्ष में अपने घर की साफ सफाई कर रही थी घर के कोने में अंधेरे में दो अजगर के बच्चे बैठे हुए थे जिसको देखकर महिला बेहोश हो गई अश्वनी जब घर के अंदर देखा तो उसके होश उड़ गए जिसकी सूचना स्थानी पुलिस को दी गई पुलिस के घटना स्थल पर पहुंचे कांस्टेबल संजीत यादव, राजन सिंह घर से सांपों को पड़कर बोरी में भरकर वन विभाग के अधिकारियों को सुपुर्द कर दिया जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया।